बुधवार, 15 मार्च 2023

हौसला जिद पर अड़ा है

 

हौसला जिद पर अड़ा है

हौसला जिद पर अड़ा है लौटना तोहीन होगी
नदियां निकल गई है समुंदर से बेवफाई क्यों ।।१

जिस गली जाना नहीं है वहां से रुक मोड़ लो
छोड़ आए गलियां जो वहां फिर आवाजाही क्यों।।२

मोहब्बत में चुन लिया जिसको अपना नगमा तो
फिर बार-बार उससे इस तरह यू रुसवाई क्यों।।३

घुस बैठे हैं तुम इस कदर फूलों के बगीचे में तो
तुम फूलों को लीजिए कांटो से सरखपाई क्यों ।।४

जुगनू अकेला निकल बैठा है सूरज के सामने
यह जुगनू की खुद्दारी है उससे गद्दारी क्यों।।५

मसीहा जिसको मानकर मंजिलों तक आ गए
मीलों चल करके इस तरह हाथ छुड़ाई क्यों।।६

मिले हो तो नयन के समुंदर से नैनो को मिलाइए
अगर इश्क नहीं है तो इस तरह नजर चुराई क्यों।।७

तुम अपना घर रोशन करो अपना दिया जलाइए
खुद जुगनू होकर भी चिरागों से रोशनाई क्यों।।८

राहत-ए- मुफलिसी का अब हर जगह जिक्र है
देखता खुदा है तो फिर इस तरह प्रदर्शनाई क्यों।।९

पीठ पीछे एक दूसरे के यूं चलाने लगे हैं वह छुरियां
सामने आते ही फिर इस तरह भाई भाई क्यों।।१०

✍कवि दीपक सरल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...