बुधवार, 15 मार्च 2023

चांदनी चकोर सा रिश्ता तेरा मेरा

 

चांदनी चकोर सा रिश्ता तेरा मेरा

चांदनी-चकोर सा रिश्ता तेरा मेरा,
चांदनी चकोर सा रिश्ता तेरा मेरा,

रिश्ते को खूबसूरती से निभाने लगा
पहले से ज्यादा अब क्यों चाहने लगा !!

दिल की गुफ्तगू को यूं बतलाने लगा
ख्वाबों मैं आ करके क्यों सताने लगा !!

मुझ पर दिल क्यों तेरा डगमगाने लगा
रास्तों में बार-बार अब आने जाने लगा !!

छोटी-छोटी बात पर मुस्कुराने लगा
अंदर ही अंदर इश्क को जताने लगा !!

कवि दीपक बवेजा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...