बुधवार, 15 मार्च 2023

जो इश्क मुकम्मल करते हैं

 

जो इश्क मुकम्मल करते हैं

जो इश्क मुकम्मल करते हैं
वह एक तरफा भी करते हैं !

वह इश्क इश्क ही करते हैं
नहीं सौदेबाजी करते हैं ।।

अपने दिल के इन भावों को
इस कविता में हम गडते हैं !

जो इश्क मुकम्मल करते हैं
वह एक तरफा भी करते हैं।।

हो जाएं सखियां यू मंत्रमुग्ध
तुम बंसी मधुर सुना जाओ।

तुम आ जाओ प्रभु आ जाओ
अविरल इंतजार हम करते हैं।।

✍कवि दीपक सरल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...