सपनों की तुम बात करो

 

सपनों की तुम बात करो

काबू तुम जज्बात करो
सपनों की तुम बात करो,
जीवन रोशन करना है तो
मेहनत तुम दिन रात करो,
उम्मीदों के सूरज हो तुम
अंधकार को तुम दूर करो,
सर्व जगत में चमक सको
चांदनी की बरसात करो,
उजड़े हुए बगीचों में तुम
खिली खिली सौगात करो,
उड़ने पर उठ जाए सवाल
भंवरे वाली तुम बात करो,
ऐसे मेघा बन जाओ जो
पतझड़ में बरसात करो,
शौर्य गूंजे सर्व जगत में
श्रम में काली रात करो ,
काबू तुम जज्बात करो
सपनों की तुम बात करो।।

✍कवि दीपक सरल

Comments

Popular posts from this blog

भीगे भीगे मौसम में - कवि दीपक सरल

करके तो कुछ दिखला ना

हौसला जिद पर अड़ा है