बुधवार, 15 मार्च 2023

साथ आया हो जो एक फरिश्ता बनकर


साथ आया हो जो एक फरिश्ता बनकर ,
तो तुम्हें साथ चलना अच्छा लगेगा ।।१

लाखों डूबाने पर आमादा समुंदर में ,
अब किनारा तुम को सच्चा लगेगा।।२

मुफलिसी में विताई , तमाम उम्र जिसने ,
उसके जख्म कुरेदना क्या अच्छा लगेगा ।।३

कई अनुभवों से गुजारी जिंदगी जिसने ,
उसके कदम नापना अब कच्चा लगेगा ।।४

जो शख्स अब शोहरत के लिबास में है
उसकी कमियां बताता तू बच्चा लगेगा।।

✍कवि दीपक सरल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...