बुधवार, 15 मार्च 2023

अखबार में क्या आएगा

 

अखबार में क्या आएगा

क्या बना है खाने में
क्या परोसा जाएगा !
वहां घटना क्या हुई थी
अखबार में क्या आएगा !!

क्या सुना है तुमने,
दादा उसके नेता थे !
यह पुश्तैनी कारोबार है
ऐसे ही चलाया जाएगा !!

अकाल पड़ा है गांव में,
रोटी से व्याकुल किसान !
किसी गरीब का मुद्दा है
ऐसे ही उछाला जाएगा !!

किसानों, गरीबों, बच्चों
महिलाओं, बुजुर्गों खातिर !
सरकारी योजनाएं है ,
लाभ कौन पाएगा !!

महंगाई बढ़ने लगी
जनसंख्या है जिम्मेदार !
तंबाकू,शराब,पेट्रोल
ही देश को चलाएगा !!

घोटाला हुआ है क्या
यह छानबीन जारी है !
भर गए कोश फिर
कारोबारी जारी है !!

कोई जुर्म हुआ है क्या,
पिछली रात अंधेरे में !
सूरज निकलते ही क्या,
सुराग सब मिट जाएगा !!

क्या बना है खाने में,
क्या परोसा जाएगा !!
वहां घटना क्या हुई थी
अखबार में क्या आएगा !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...