बुधवार, 15 मार्च 2023

तिनका तिनका लाती चिड़िया

 

तिनका तिनका लाती चिड़िया

तिनका तिनका लाती चिड़िया ,
ऐसे नीड बनाती चिड़िया ।।

चल रही आंधियां राहों में ,
पर उनसे ना घबराती चिड़िया ।।

बुलंद हौसला ,
कल कल करता नदियों सा मन ।।

कर कर के प्रयास अथक ,
फिर भी ना शोर मचाती चिड़िया ।।

तिनका तिनका लाती चिड़िया ,
ऐसे नीड बनाती चिड़िया ।।

नई उमंग नया सवेरा,

मीलो उड़ जाती चिड़िया ।।

तूफानों का आलम हो ,
फिर भी ना छोड़कर जाती चिड़िया ।।

तिनका तिनका लाती चिड़िया ,
ऐसे नीड बनाती चिड़िया ।।


✍️दीपक सरल

 ✅ दीपक बवेजा!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...