बुधवार, 15 मार्च 2023

कवि दीपक सरल

 

सफलता की दहलीज पर

सफलता की दहलीज पर
एक कदम हमारा होगा ,

अपनी ताकत पहचानो
कोई न बेसहारा होगा।

दिल में उठेगी नई उमंग
हर्षित देश हमारा होगा,

नाकारी की धुंध छटेगी
कर्मठ युवा हमारा होगा।

अदियाले की परत छटेगी
चारों ओर उजाला होगा

जग में परचम लहराएगा
यह जीवन निराला होगा।

सफलता की दहलीज पर
एक कदम हमारा होगा ,

अपनी ताकत पहचानो
कोई न बेसहारा होगा।।

✍कवि दीपक सरल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...