बुधवार, 15 मार्च 2023

गरीबी

 

कभी गरीबी की गलियों से गुजरो

कभी तुम गरीब – ई की गलियों से गुजरों
फीके पड़ जाते हैं दोस्त वोस्त रिश्ते विश्ते सब !

किसी मजदूर से न पूछो दिहाड़ी कहां जाती है
बाकी रह जाते हैं कर्जे बर्जे किस्ते बिस्ते सब !!

✍कवि दीपक सरल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...