बुधवार, 15 मार्च 2023

कवि दीपक सरल नई रचना

 

जरूरी कहां कुल का दिया कुल को रोशन करें

जरूरी कहां कुल – दिया कुल को रोशन करें ,
ऊचे कुल में होकर भी संगति मार देती है !

भंवरों जरा बगीचों से संभल कर निकलो,
फूलों की सुगंध अच्छे-अच्छे की मति मार देती है ! !

बीच भंवर में नैया है किनारा करके आना है ,
कुछ लोगों के ताने , कुछ पराजय मार देती है !

कई तपिश सहता है स्वर्ण जब चमक वो पाता है ,
तप कर बढ़ता है मोल यहां, सहज कहां से होता है !

कांटो में खिलता है देखो जिसको फूल गुलाब कहे ,
खुशबू बिखेरता मगर कांटो की सैयां मार देती है !

चार कदम चल कर के लौट आना उचित कहां है ,
संघर्ष छुपा है जीत में, मंजिल इतनी सहज कहां है !

सफलता के रास्ते पर कई असफलता चिंइत हैं ,
फिर फिर वापस लौट आने की आदत मार देती है !

✍कवि दीपक सरल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...