अब अरमान दिल में है

 

अब अरमान दिल में है

कुछ तो कर गुजरने का
अब #अरमान दिल में है !
जमीन नहीं है मंजिल मेरी
खुला #आसमान दिल में है!!

#आसमानों की जद में रहना,
फिर भी अपनी #हद में रहना,
जो है अपने कद में रहते ;
उनका #सम्मान दिल में है!!

नहीं हदों का #खौफ जिनको,
बुलंद सपनों की जद में है!
समुद्रों में कुछ भी नहीं है ;
जो मिठास #स्वप्न_मद में है!!

जान लुटाने को तैयार;
हमेशा रहते तत्पर जो!
धन्य है यह मां भारती,
ऐसे सिपाही सरहद में है!!

आंधियां चलने लगी,
हौसला भी उड़ गया!
फिर -2 तिनका लाने का,
अजब #हौसला दिल में है!!

लहरों के साथ बहा कभी,
लहरों के विपरीत खड़ा है !
संघर्षों में जिद पर अड़ा है,
अब यह गुमान दिल में है!!

#दीपक_बवेजा_सरल

Comments

Popular posts from this blog

वक्त लगता है Kavi Deepak saral

सपना देखा है तो

करके तो कुछ दिखला ना