हकीकत से रूबरू होता क्यों नहीं

 

हकीकत से रूबरू होता क्यों नहीं

ख्वाबों में आने वाले ख्वाब हकीकत से रूबरू होता क्यों नहीं,
स्वप्न में ही कट जाती है रात सरल रात भर सोता क्यों नहीं ।
कर्म के पायदान पर इस तरह कच्चे खड़े हैं हम अभी ,
खुदा को यू कोसना गलत है ख्वाब पूरा होता क्यों नहीं ।।

✍कवि दीपक सरल

Comments

Popular posts from this blog

वक्त लगता है Kavi Deepak saral

सपना देखा है तो

करके तो कुछ दिखला ना