बुधवार, 15 मार्च 2023

हौसला

 

हौसला

अभी लहरें – समुद्री है उन्मादी,
हर समय हौसला आजमाना नहीं !!

अभी मौसम नहीं है उड़ानों का,
बारिशों में पतंगें उड़ाना नहीं !!

हर जुगनू में है छुपी चांदनी ,
पर दिवाकर से यू लड़ जाना नहीं !!

कदम से मिलाकर बढ़ा ले कदम,
चलते रहना मगर ठहर जाना नहीं!!

नहीं किनारे का मतलब बुजदिली मेरी,
बुजदिल यूं हौसला आजमाता नहीं!!

अभी लहरें – समुद्री है उन्मादी,
हर समय हौसला आजमाना नहीं !!

अभी मौसम नहीं है उड़ानों का,
बारिशों में पतंगें उड़ाना नहीं !!


✍️कवि दीपक सरल

भरतपुर राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...