दिल की चाहत

करीब जाने की दिल की चाहत है जिसके
वह शख्स फिर इतना मुझसे दूर क्यों है !
किसी और के दिल में घर करके बैठा है ,
उसी से मिलने को दिल मजबूर क्यों है !!
इश्क हुआ है, यह दोनों की गनीमत है ,
फिर मैं कसूरवार, वह बेकसूर क्यों है !!
✍कवि दीपक सरल
किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें