हिंदी मुक्तक

 

दिल की चाहत

करीब जाने की दिल की चाहत है जिसके
वह शख्स फिर इतना मुझसे दूर क्यों है !

किसी और के दिल में घर करके बैठा है ,
उसी से मिलने को दिल मजबूर क्यों है !!

इश्क हुआ है, यह दोनों की गनीमत है ,
फिर मैं कसूरवार, वह बेकसूर क्यों है !!

✍कवि दीपक सरल

Comments

Popular posts from this blog

भीगे भीगे मौसम में - कवि दीपक सरल

करके तो कुछ दिखला ना

हौसला जिद पर अड़ा है