बुधवार, 15 मार्च 2023

कवि दीपक सरल

 

निभाना ना निभाना उसकी मर्जी

साथ सात जन्म का
यह है मेरी अर्जी ,
निभाना ना निभाना
अब है उसकी मर्जी !

थोड़ी सी है खुशी
थोड़ा सा है गम ,
कितने अजब है
तुम और हम !!

कुछ भी गलती हो
माफी का सहारा,
रिश्ता बना रहे अब
तुम्हारा और हमारा !

छोटी-छोटी बातों पर
उसका यूं रूठ जाना ,
अच्छा लगता है मुझे
फिर फिर उसे मनाना !

कुछ तो मिले उसको
हंसाने का अब बहाना ,
इसलिए करना पड़ता
थोड़ा थोड़ा बचकाना !!

अजब उसकी मुस्कान
अजब उसका इतराना
घायल कर ये जाता है
उसका आंख चुराना !!

✍कवि दीपक सरल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...