शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

अपना कुछ फर्ज लिखूं क्या




अपना कुछ फर्ज लिखूं क्या 

जीवन में है दर्द लिखूं क्या ।।

आवाजों में खुशी छुपाकर ।
कष्टों का क़र्ज़ लिखूं क्या ।।

उसने दर्द दिया है इतना ।
इसमें क्या में हर्ज लिखूं ।।

दुनियां की सौगात निराली ।
आने दुःख, खुशियां जानी ।।

कुछ तो मोल मिले ग़ैरत का ।
कोई तो समझे बात हमारी ।।

खुद को ,तनहाई का आलम ।
दिया, सबको सहारा हमने ।।

दर्द पे दर्द दिया है ,हमको ।
दिखता नहीं बेचारा , हममें ।।

जिंदगी का क्या ही कहना ।
हर कोई मिला बेचारा हम में ।।

आंखों पर क्यों पर्दा नम है ।
सांसे खुशियां दोनों कम है ।।

भीड़ भरी है रिश्तों की तो ।
फिर भी यहां अकेले हम है ।।

कवि दीपक सरल

3 टिप्‍पणियां:

भारत की आवाज

किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों पर यहां पर्दा नहीं है किसी की आंखों में यहां नमी नहीं है लोग ही लोग हैं , हमारे चारों तरफ ...